बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ संबंधी याचिका पर सुनवाई को राजी, जानिये तारीख़ और पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसी के ‘‘दुरुपयोग’’ संबंधी विपक्षी दलों की याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई करने के लिए राजी हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट 5 अप्रैल को करेगा सुनवाई


नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसी के ‘‘दुरुपयोग’’ संबंधी विपक्षी दलों की याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई करने के लिए राजी हुआ।

कांग्रेस की अगुवाई में 14 राजनीतिक दलों ने विपक्षी नेताओं के विरुद्ध विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसी के ‘‘मनमाने’’ इस्तेमाल के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। इस मामले में एक याचिका दायर की गई, जिस पर सुनवाई के लिये सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे बी परदीवाला की पीठ ने द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल, भारत राष्ट्र समिति और तृणमूल कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी की दलीलों पर संज्ञान लिया और कहा कि याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Modi Surname Case: राहुल गांधी की गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, जानिये तिथि और ये अपडेट

ये दल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा गिरफ्तारी पूर्व और गिरफ्तारी बाद दिशा निर्देशों का पालन किए जाने का अनुरोध कर रहे हैं।

सिंघवी ने कहा, ‘‘95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। हम गिरफ्तारी पूर्व और गिरफ्तारी के बाद दिशा निर्देशों की मांग कर रहे हैं।’’

इस पर पीठ ने कहा, ‘‘हम इस पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेंगे।’’

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट बोला- प्रदर्शन किसानों का हक, लेकिन तरीकों पर चर्चा भी जरूरी

बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

विपक्षी दलों में केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने के लिये गाइडलाइन बनाने की मांग की है।










संबंधित समाचार