सुप्रीम कोर्ट में कोरोना प्रबंधन समेत मेडिकल और जरूरी सेवाओं से संबधित सुनवाई टली, जानिये वजह

डीएन ब्यूरो

देश के शीर्ष अदालत में कोरोना प्रबंधन समेत मेडिकल आपूर्ति, उपकरण और अन्य जरूरी सेवाओं से संबधित सुनवाई फिलहाल टल गई है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इसकी वजह

सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी कोरोना संबंधी मामलों की सुनवाई (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट में जल्द होगी कोरोना संबंधी मामलों की सुनवाई (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना कहर के बीच देश की शीरष अदालत पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 महामारी से जुड़े कई अहम मसलों पर सुनवाई कर रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को कोरोना प्रबंधन, ऑक्सिजन सप्लाई समेत तमाम तरह की जरूरी सेवाओं से जुड़े मामले पर होने वाली सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल टाल दिया है। अब गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन मसलों पर सुनवाई की जायेगी।

देश में जारी कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर महामारी से जुड़ी जरूरी सेवाओं, आपूर्ति और मेडिकल उपकरणों के वितरण के संबंध में सुनवाई शुरू हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस सुनवाई में जज और वरिष्ठ वकील तक डिस्कनेक्ट हो रहे थे, जिसके बाद तकनीकी खराबी के चलते सुनवाई को जल्द टाल दिया गया है। अब गुरुवार यानि 13 मई को इन मामलों पर दोबारा सुनवाई होगी।

केंद्र सरकार की ओर से राज्यों और अस्पतालों को जरूरी मेडिकल उपकरण किस तरह बांटे गए, इस पर कोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा था।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र को आदेश दिया था कि दिल्ली व कर्नाटक के लिए हर दिन  ऑक्सीजन की सप्लाई क्रमश: 700 मीट्रिक टन व 1200 मीट्रिक टन निश्चित किया जाए। इसके अलावा भी सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिये 12 सदस्यीय टास्क फोर्स भी बनाई। 










संबंधित समाचार