Site icon Hindi Dynamite News

Haldwani News: गजब हो गया! मोबाइल फोन देखते ही आ गया हार्ट-अटैक; वजह उड़ा देगी होश

उत्तराखंड के हल्द्वानी में तो गजब ही हो गया। एक आदमी का दिमाग उस वक्त घूम गया। जब उसने अपना फोन चेक किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haldwani News: गजब हो गया! मोबाइल फोन देखते ही आ गया हार्ट-अटैक; वजह उड़ा देगी होश

हल्द्वानीबिजली के मीटर बदलते ही किस्मत बदल जाएगी, ये तो सुना था, लेकिन किस्मत इस कदर चमकेगी कि 46 लाख का बिल आ जाएगा, ये किसी ने नहीं सोचा था! नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 43, अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब उनके घर पर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हंसा दत्त जोशी को महीने भर पहले एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों ने स्मार्ट मीटर थमा दिया। जोशी भी खुश थे कि अब सब कुछ "स्मार्ट" तरीके से चलेगा। लेकिन दो दिन पहले जब मोबाइल पर बिजली का बिल देखा, तो उनके होश उड़ गए। पूरे 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का बिल देखकर जमीन खिसक गई और सिर चकरा गया।

भागते-भागते जोशी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेज दिया गया — यानी एक समस्या और दो ऑफिसों का चक्कर। आखिरकार हीरानगर के अधिकारियों ने उन्हें दिलासा दिया कि गलती से बिल इतना आया है और जल्द ही सही बिल जारी कर दिया जाएगा।

इस पूरे मामले पर यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने सफाई दी कि पुराने मीटर में गड़बड़ी थी, इसलिए स्मार्ट मीटर के इंस्टॉल होते ही सब हिसाब-किताब गड़बड़ा गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ता के बिल को संशोधित कर दिया गया है और अगली बार से सही बिल आएगा।

 

 

Exit mobile version