एएफसी के छह विदेशी खिलाड़ियों के नियम का पालन करेगा सुपर कप
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि कलिंगा सुपर कप टूर्नामेंट एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के छह विदेशी खिलाड़ियों के नियम का पालन करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि कलिंगा सुपर कप टूर्नामेंट एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के छह विदेशी खिलाड़ियों के नियम का पालन करेगा।
इसमें भाग लेने वाली 16 प्रतिभागी टीम अपने शुरूआती लाइन अप में छह विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं जिसमें से एक एशिया से हो।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह एएफसी क्लब प्रतियोगिता के दिशानिर्देशों के अनुसार ही है।
यह भी पढ़ें |
Sports Feed: एआईएफएफ ने दी 25 लाख की मदद
एआईएफएफ ने कहा, ‘‘यह फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि कलिंगा सुपर कप की विजेता टीम 2024-25 एएफसी चैम्पियंस लीग 2 के लिए क्वालीफाई करेगी। ’’
इंडियन सुपर लीग ‘तीन प्लस एक’ (शुरूआती एकादश में तीन गैर एशियाई और एक एशियाई खिलाड़ी) नियम का पालन करती है लेकिन शीर्ष स्तर की लीग छह विदेशी खिलाड़ियों को रखने की अनुमति देती है।
इंडियन सुपर लीग के 12 क्लबों को सीधे प्रवेश मिला है जबकि बची हुई चार टीम के निर्धारण के लिए आई लीग फ्रेंचाइजी क्वालीफायर खेलेंगी।
यह भी पढ़ें |
फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, जानिये क्या है मामला
टीम को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है जिसमें से शीर्ष चार सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी।
टूर्नामेंट ओडिशा में नौ से 28 जनवरी तक दो स्थलों में खेला जायेगा और इसका ड्रा सोमवार को होगा।