सुनील सिंघी राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त, जानिये उनके बारे में

सरकार ने कारोबारियों के कल्याण के लिए गठित बोर्ड के चेयरमैन के रूप में सुनील जीवराजजी सिंघी को नामित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 June 2023, 5:31 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार ने कारोबारियों के कल्याण के लिए गठित बोर्ड के चेयरमैन के रूप में सुनील जीवराजजी सिंघी को नामित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक आदेश में सिंघी को राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (एनटीडब्ल्यूबी) का चेयरमैन नियुक्त किए जाने की जानकारी दी गई। इस बोर्ड का गठन वर्ष 2019 में उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग ने किया था।

कारोबारियों के लिए अनुपालन बोझ कम करने और कोष की उपलब्धता बढ़ाने के बारे में सरकार को सुझाव देने वाले निकाय के तौर एनटीडब्ल्यूबी की स्थापना की गई थी।

इसके साथ ही सरकार ने घनश्याम दास गोयल और राजेश चंदन को खुदरा कारोबार से संबंधित मामलों से परिचित गैर-सरकारी सदस्य के तौर पर भी नामित किया है।

इनके अलावा लघु उद्योग भारती के गिरीश अरोड़ा, कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सुभाष गोयल और छत्तीसगढ़ उद्योग एवं व्यापार मंडल के अमर परवानी को भी इस बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।

राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले आठ सदस्य भी बोर्ड में शामिल किए गए हैं। इन सभी सदस्यों की नियुक्ति दो साल की अवधि के लिए की गई है।

डीपीआईआईटी के आदेश के मुताबिक, राजस्व, वित्तीय सेवा, आवास, श्रम, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वाणिज्य मंत्रालयों एवं विभागों के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी इस बोर्ड में प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे।

Published : 
  • 20 June 2023, 5:31 PM IST

Related News

No related posts found.