अफगानिस्तान: काबुल में आत्मघाती हमला, 10 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरी खबर..
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि ये आत्मघाती हमला एनडीएस फोर्स को निशाना बनाकर किया गया था।
यह भी पढ़ें |
आत्मघाती हमले से दहला काबुल, 26 की मौत, कई जख्मी
तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि इससे पहले यानी 22 जुलाई को काबुल के हवाई अड्डे पर विस्फोट हुआ था। इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 घायल हो गये थे।
यह भी पढ़ें |
अफगानिस्तान में बम विस्फोट में 11 लोगों की मौत
काबुल पुलिस के मुख्य अधिकारी हशमत स्तेनेजई ने बताया कि घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस इसी जांच कर रही है। बता दें कि आये दिन काबुल में आत्मघाती हमले होते ही रहते हैं जिसमें कई लोगों क अपने जान से भी हाथ धोना पड़ता है।