Uttar Pradesh: लापरवाही बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित

जिले के दनकौर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को एक किशोरी के लापता होने के मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Updated : 28 July 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

नोएडा:  जिले के दनकौर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को एक किशोरी के लापता होने के मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दनकौर थाने में तैनात उप-निरीक्षक राम भजन सिंह एक किशोरी के लापता होने के मामले में जांच कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में नामित एक महिला से पूछताछ की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि जिस महिला से पूछताछ की गई थी उसने तीन दिन पूर्व कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उसके परिजनों का आरोप है कि दरोगा द्वारा उत्पीड़न किए जाने से महिला ने आत्महत्या की है।

उनके अनुसार, जांच के दौरान यह पाया गया कि उप निरीक्षक ने विवेचना के दौरान लापरवाही बरती जिसके चलते उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Published : 

No related posts found.