देवरिया: बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी

डीएन संवाददाता

पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। पढ़िये पूरी खबर...

हड़ताल करते  कर्मचारी
हड़ताल करते कर्मचारी


देवरिया: पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आफिसर्स एसोसिएशन के आवाहन गोरखपुर मण्डल के 200 से ज्यादा शाखाओं  में तीन दिन की हड़ताल कर रखी है।  इस हड़ताल का आज दुसरा दिन था और दूसरे दिन भी कर्मचारी अपनी मांग पर अडिग रहें।  

इस दौरान यूनियन के मंत्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने बात करते हुए बताया कि हड़ताल से लगभग दो सौ शाखाओं  में गोरखपुर, देवरिया,बस्ती महराजगंज में दो करोड़ का लें देंन प्रभावित हुआ है।

आप को बता दे कि कर्मचरियों ने मान पेंशन व्यवस्था लागू करना,ग्रामीण बैंको का निजीकरण व पब्लिक इशू का प्रस्ताव वापस लेना,अनुकम्पा की नियुक्तियों की सुविधा देना, प्रायोजक बैंको की तरह ही सेवा शर्ते लागू करने सहित अन्य मांगो को अविलंब पूरा करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ वित्त वर्ष समाप्त होने की वजह से उपभोक्ता काफी ज्यादा परेशान हैं।  










संबंधित समाचार