एसटीएफ ने एक करोड़ रूपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की, चार लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक करोड़ रुपये मूल्य की 1,100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एसटीएफ ने 1,100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की
एसटीएफ ने 1,100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की


भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने एक करोड़ रुपये मूल्य की 1,100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष कार्य बल ने रविवार शाम को गुप्त सूचना के आधार पर बालासोर रेलवे स्टेशन के पास छापा मारा और चारों आरोपियों के पास से प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा मोटर साइकिल एवं अन्य सामग्री जब्त की।

एसटीएफ की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘आरोपी व्यक्ति ब्राउन शुगर रखने को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दे सके और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत एक मामला दर्ज किया गया और मामले में जांच जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों गिरफ्तार व्यक्ति बालासोर शहर के निवासी हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2020 से अब तक एसटीएफ राज्य भर से 71 किलोग्राम से अधिक ब्राउन शुगर और हेरोइन, 202 ग्राम कोकीन और 116 क्विंटल से अधिक भांग और 750 ग्राम अफीम जब्त किया है तथा 176 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पिछले एक साल में 62 किलोग्राम से अधिक जब्त ब्राउन शुगर और 136 क्विंटल गांजा को नष्ट किया गया है।










संबंधित समाचार