श्रीनगर से ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ गिरफ्तार, हथियार और गोलाबारूद बरामद

डीएन ब्यूरो

सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी’’ को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षा बलों ने  आतंकवादी’ को  गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने आतंकवादी’ को गिरफ्तार


श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ‘‘हाइब्रिड आतंकवादी’’ को  गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकवादी से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी का सहयोगी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:  बारामूला मुठभेड़ में सेना ने लश्कर आतंकवादी को किया ढ़ेर

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर पुलिस और दो राष्ट्रीय राइफल (आरआर) की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर लश्कर-ए-तैयबा के हाइब्रिड आतंकवादी अर्शिद अहमद भट, पुत्र अब्दुल करीम को लावायपुरा से गिरफ्तार किया है जो संगम बडगाम का निवासी है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकवादी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: श्रीनगर में लश्कर के दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से पांच पिस्तौल, पांच पिस्तौल की मैगजीन, 50 कारतूस और दो हथगोले बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। (भाषा)










संबंधित समाचार