विश्व पुस्तक मेलाः डॉ. प्रो. श्रीधर नारायण पांडेय की किताब ‘ज़िन्दगी एक सफ़र’ का हुआ विमोचन

इतिहास और साहित्य की दुनिया में अपना परचम फैला चुके डॉ प्रोफेसर श्रीधर नारायण पांडेय की अगली किताब “ज़िन्दगी एक सफ़र’ ऊंची नीची राहें का विश्व पुस्तक मेले में विमोचन हुआ है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं..

Updated : 12 January 2018, 12:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः इतिहास और साहित्य की दुनिया में अपना परचम लहरा चुके, डॉ. प्रोफ़ेसर श्रीधर नारायण पांडेय की किताब 'ज़िन्दगी एक सफ़र' ऊंची नीची राहें का दिल्ली में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में विमोचन हो गया है। 

 

 

इस किताब में जीवन की सच्ची कहानियों को कहा गया है। इस मौके पर लेखिका एवं पत्रकार सुरभि पांडेय, ओमजी प्रकाशन के चीफ एडिटर गौरव शर्मा तथा पांडेय के परिजन एवं फैंस मौजूद रहे। पुस्तक के विमोचन के वक्त प्रोफेसर पांडेय ने पाठकों के लिए अपनी पुस्तक से कुछ अंश पढ़े और फिर उनके सवालों के जवाब भी दिए।

 

कहां से प्राप्त करें यह किताब?
यह पुस्तक अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और नज़दीकी बुक स्टाल के साथ-साथ इस वक्त प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेले के "हैंगर"में स्टाल संख्या 51 पर भी प्राप्त हो सकता है।

Published : 
  • 12 January 2018, 12:24 PM IST

Related News

No related posts found.