Site icon Hindi Dynamite News

CRIME: पासवर्ड को हैक करने के लिए लगा डाला चोरी से एटीएम में खुफिया कैमरा

लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में खुफिया कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CRIME: पासवर्ड को हैक करने के लिए लगा डाला चोरी से एटीएम में खुफिया कैमरा

लखनऊ: सरोजनी नगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम में खुफिया कैमरा मिला है। एटीएम बूथ में कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें: पहले लड़की की इज्जत के साथ किया खिलवाड़ और किया कुछ यूं की दर-दर भटक रही लड़की

पैसे निकालने आए युवक ने कैमरे को देखा। सीसीटीवी कैमरा लगने लगे होने के बाद भी अपराधियों में नहीं है खौफ।

यह भी पढ़ेंः सफाईकर्मी विनोद पटेल हत्याकांड- बेवफा पत्नी का बेखौफ सच, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

सूचना मिलते ही एटीएम बूथ पर पहुंची स्थानीय पुलिस। कैमरे को कब्जे में लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। पासवर्ड को हैक करने के लिए लगाया गया था खुफिया कैमरा। राजधानी लखनऊ में आए दिन हो रही हैं एटीएम से पैसा निकलने की घटनाएं।

Exit mobile version