महराजगंज में सपा की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ साइकिल यात्रा ने पकड़ी तेज रफ्तार, सपाइयों में जबरदस्त उत्साह

डीएन ब्यूरो

महराजगंज पहुंची समाजवादी पार्टी की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ साइकिल यात्रा पूरे जोर-शोर से आगे बढ़ रही है। इस रैली के दौरान सपाइयों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: समाजवादी पार्टी की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ साइकिल यात्रा मंगलवार को कुशीनगर से महराजगंज जिले की सीमा में पहुंची। महराजगंज के परतावल पहुंचने पर सपा की साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। जनपद में दूसरे दिन साइकिल यात्रा में बुधवार को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में सपाइयों में जबरदस्त तरीके से साइकिल यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव, श्रवण पटेल, सपा नेता निर्मेश मंगल सहित जिले भर के प्रमुख सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वरिष्ठ सपा नेता श्री टिबड़ेबाल के कैंप कार्यालय पर साइकिल यात्रा में चल रहे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव को शॉल ओढ़ाकर बुधवार को सम्मानित किया गया।

लगभग पांच हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद साइकिल यात्रा महराजगंज पहुंची है।

 इस मौके पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव तथा अमेठी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा को लेकर आम जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने और आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सपा द्वारा यूपी में साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। 

उन्होंने कहा कि सपा को मिल रहे जनता के प्यार से सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि भाजपा अब सत्ता में टिकने वाली नहीं है। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखायेगी।

महराजगंज में साइकिल यात्रा के कई खूबसूरत रंग देखने को भी मिल रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक साइकिल यात्रा में मऊ निवासी मुसाफिर यादव भी शामिल है और उनका अनोखा कारनामा सबका दिल जीत रहा है।  मुसाफिर यादव ने मोटर साइकिल के ऊपर साइकिल बनाई है और वे मोटरसाइकिल पर चलकर सबको लुभा रहे हैं।










संबंधित समाचार