Sports News: बेयरस्टो, बटलर और मोर्गन के अर्धशतक से जीता इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2020, 11:10 AM IST

सेंचुरियन: जॉनी बेयरस्टो (64), जोस बटलर (57) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 57) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैैंड ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान महिला टीमों का अभ्यास मैच रद्द

दक्षिण अफ्रीका ने हेनरिच क्लासेन के 33 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी और सलामी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा के 24 गेंदों में 49 रन में चार चौकों और तीन छक्के की पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेयरस्टो के 34 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के के सहारे 64 रन, बटलर के 29 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 57 रन तथा मोर्गन ने 22 गेंदों में सात तूफानी छक्के के दम पर नाबाद 57 रन की पारियों की मदद से 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 226 रन बना लिए और मैच जीत लिया। मोर्गन को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पारी में कप्तान क्विंटन डी कॉक ने 35 रन, रेसी वेन डेर डुसेन ने 11 और ड्वेन प्रिटोरियसन ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि डेविड मिलर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से टॉम कुरन ने 33 रन और बेन स्टोक्स ने 35 रन देकर दो-दो विकेट लिए तथा मार्क वुड 47 रन और आदिल राशिद को 42 रन देकर एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता त्रिकोणीय खिताब

इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 12 गेंदों में एक चौका और दो छक्के के सहारे 22 रन, डेविड मलान ने 11 और जैसन रॉय ने सात रन बनाए जबकि मोईन अली पांच रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी ने 55 रन लुटाकर दो विकेट लिए और आंदिले फेहलुकवायो ने 34 रन, तबरेज शम्सी ने 40 रन लुटाकर तथा प्रिटोरियस को 40 रन देकर एक-एक विकेट मिला। (वार्ता) 

Published : 
  • 17 February 2020, 11:10 AM IST