छत्तीसगढ़ में तेज रफतार कार का कहर, भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक तेज रफतार कार के टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया है, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2024, 5:47 PM IST

भिलाई: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई जनपद के नेहरूनगर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा छत्तीसगढ़ के भिलाई में नेहरूनगर चौक का है। जहां देर रात तेज रफ्तार से आ रही कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार में लगभग 4 लोग सवार थे। कार की टक्कर इतनी भयानक थी की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़े: बलिया: दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़, दो युवकों की दर्दनाक मौत

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है। और हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। 

Published : 
  • 27 March 2024, 5:47 PM IST