डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन ने किये खास इंतजाम

डीएन संवाददाता

कानपुर के अस्पताल प्रशासन ने डेंगू के मरीजों की देखभाल के लिए उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। उर्सला में डेंगू के मरीज़ न केवल कानपुर के है बल्कि कई जिलों के डेंगू मरीज इस बीमारी का इलाज यहां करवा रहे हैं।

बढ़ते हुए डेंगू मरीजों के लिए कानपुर  अस्पताल प्रशासन ने किये खास इंतजाम
बढ़ते हुए डेंगू मरीजों के लिए कानपुर अस्पताल प्रशासन ने किये खास इंतजाम


कानपुर: यूपी के कानपुर शहर में डेंगू से पीड़ित मरीज़ों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अस्पताल प्रशासन हर तरह से डेंगू से पीड़ित मरीजों को सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। उर्सला अस्पताल में 5 मरीजों को डेंगू बुखार के लक्षण मिले हैं। जिन्हें डेंगू वार्ड में एडमिट करवाया गया हैं। फिलहाल इन मरीजों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। 

डेंगू मरीजों के लिए खास सुविधाएं

उर्सला अस्पताल के डेंगू वार्ड में 14 जुलाई से अब तक करीब 40 मरीज़ आ चुके हैं। जिनमे 35 मरीज़ ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं। वही अब भी 5 मरीज़ डेंगू वार्ड में मौजूद है जिनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। अस्पताल प्रशासन डेंगू मरीजों की देखभाल के लिए उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। उर्सला में डेंगू के मरीज़ न केवल कानपुर के है बल्कि कई जिलों के डेंगू मरीज इस बीमारी का इलाज यहां करवा रहे हैं।

जानिये उर्सला अस्पताल में क्या क्या सुविधाये है

डेंगू वार्ड की शिफ्ट इंचार्ज एस त्रिपाठी ने बताया कि यहां डेंगू के मरीज़ों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वार्ड के आसपास और अस्पताल परिसर में हर तरफ से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस वार्ड में 17 बेड उपलब्ध हैं सभी मरीजों की जांचें फ्री की जाती है। बेड में मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है और हर तीमारदार हो या डॉक्टर मास्क लगाकर ही अंदर जाता है।

उन्होंने बताया कि ये बीमारी मच्छर और आसपास गन्दगी से पनपती है। सभी लोगों को बीमारी से बचने के लिए अपने घरों का पानी नियमित बदलना चाहिए व घर मे साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। कोशिश ये करें कि खाना भी खाएं तो हाथ साफ हो। अपने आसपास किसी भी प्रकार की गन्दगी न पनपने दें।      










संबंधित समाचार