मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवरिया-कुशीनगर में चीनी मिल वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देवरिया की एक जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार देवरिया और कुशीनगर में नई चीनी मिल की स्थापना करेगी। इस ऐलान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दिल्ली में पलटवार किया। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव
नई दिल्ली: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कल रविवार को देवरिया-कुशीनगर में नई चीनी मिल स्थापना की बात कही थी। सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा पलटवार किया है।
शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबडे़वाल आकाश के सवाल के जबाव में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 'योगी सरकार' नहीं बल्कि 'योग्य सरकार' चाहिये। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में यूपी की जनता 'योग्य सरकार' चुनेगी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यूपी की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने में में पूरी तरह विफल रही है।
यह भी पढ़ें |
UP Election: सपा ने महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर समेत इन सीटों पर किया अपने प्रत्याशियों का ऐलान, देखिये पूरी लिस्ट
DN Exclusive: शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल पर योगी को दिया जवाब, आदित्यनाथ ने कल देवरिया की जनसभा में कहा था- उनकी सरकार देवरिया-कुशीनगर में नई चीनी मिल की स्थापना करेगी @yadavakhilesh #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/6rMVvtPokB
— Dynamite News (@DynamiteNews_) November 29, 2021
संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ के एक अन्य सवाल के जबाव में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मदद के लिये एमएसपी को लेकर कानून बनाना चाहिये।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने भाजपा पर ली चुटकी, कहा- पहिया धँसा है यूपी में, पर दिल्ली के हाथ लगाम
बता दें कि कल रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार देवरिया-कुशीनगर में नई चीनी मिल की स्थापना करेगी। इसके लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। देवरिया व कुशीनगर के जिला प्रशासन को जमीन तलाश करने का निर्देश दिया गया है। इसी बयान पर अखिलेश यादव ने आज दिल्ली में पलटवार किया।