मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवरिया-कुशीनगर में चीनी मिल वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देवरिया की एक जनसभा में कहा था कि उनकी सरकार देवरिया और कुशीनगर में नई चीनी मिल की स्थापना करेगी। इस ऐलान पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दिल्ली में पलटवार किया। डाइनामाइट न्यूज एक्सक्लूसिव

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2021, 7:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कल रविवार को देवरिया-कुशीनगर में नई चीनी मिल स्थापना की बात कही थी। सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा पलटवार किया है। 

शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबडे़वाल आकाश के सवाल के जबाव में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को 'योगी सरकार' नहीं बल्कि 'योग्य सरकार' चाहिये। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में यूपी की जनता 'योग्य सरकार' चुनेगी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि यूपी की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने में में पूरी तरह विफल रही है।

संसद भवन में डाइनामाइट न्यूज़ के एक अन्य सवाल के जबाव में  यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मदद के लिये एमएसपी को लेकर कानून बनाना चाहिये। 

बता दें कि कल रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार देवरिया-कुशीनगर में नई चीनी मिल की स्थापना करेगी। इसके लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। देवरिया व कुशीनगर के जिला प्रशासन को जमीन तलाश करने का निर्देश दिया गया है। इसी बयान पर अखिलेश यादव ने आज दिल्ली में पलटवार किया। 

No related posts found.