Site icon Hindi Dynamite News

Rajya Sabha: राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज सलीम शेरवानी ने दिया सपा से इस्तीफा

राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने पार्टी में मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajya Sabha: राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज सलीम शेरवानी ने दिया सपा से इस्तीफा

लखनऊ: राज्यसभा टिकट न मिलने से नाराज मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सलीम शेरवानी (Salim Sherwani) ने पार्टी में मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया।

शेरवानी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भेजे अपने इस्तीफे में कहा , 'मैं पिछले कुछ समय से लगातार आपसे मुसलमानों की स्थिति पर चर्चा कर रहा हूं और मैंने हमेशा आपको यह बताने की कोशिश की है कि मुसलमान खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और लगातार पार्टी में अपना विश्वास खो रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: यूपी से लोकसभा चुनाव के लिए सपा के एक और उम्मीदवार का ऐलान, जानिये किसे मिला टिकट 

सलीम शेरवानी ने पत्र में आरोप लगाया है कि जिस तरह से अपने पीडीए का नाम लिया लेकिन राज्यसभा में उम्मीदवारों की लिस्ट को देखकर लगता है कि आप खुद ही पीडीए को कोई महत्व नहीं देते। 

Exit mobile version