Site icon Hindi Dynamite News

Dimple Yadav in Mainpuri: अखिलेश यादव की महाकुंभ में डुबकी और मिल्कीपुर चुनाव पर डिंपल यादव का बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर पहुंची। डिंपल यादव को अपने बीच पाकर मैनपुरी के लोगों और सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर देखने को मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dimple Yadav in Mainpuri: अखिलेश यादव की महाकुंभ में डुबकी और मिल्कीपुर चुनाव पर डिंपल यादव का बड़ा बयान

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के दौरे पर पहुंची। डिंपल यादव को अपने बीच पाकर मैनपुरी के लोगों और सपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर देखने को मिली।  

मैनपुरी पहुंची डिंपल का लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। डिंपल यादव ने भी हाथ जोड़ते हुए सभी का अभिवादन स्वीकारा और कुछ लोगों का हाल-चाल जानने की भी कोशिश की। सपा सांसद ने यहां गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल व अन्य जरूरी चीजें भी वितरित कीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिंपल यादव ने यहां नवीन मंडी परिसर में एक जनसभा सभा को संबोधित भी किया, जिसमें डिंपल को सुनने के लिये बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर करहल के विधायक तेज प्रताप यादव भी डिंपल के साथ रहे।

जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत में डिंपल ने पत्रकारों के सवालों के जवाब बेबाकी से दिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाने से जुड़े सवाल के जवाब में डिंपल ने कहा कि कुंभ हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है और यह पहली बार नहीं बल्कि हजारों वर्षों से होता आ रहा है। इसलिये कुंभ पर राजनीति नहीं होनी चाहिये।

दिल्ली चुनाव पर बोली डिंपल

दिल्ली विधासभा चुनाव को लेकर डिंपल यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत का दावा

डिंपल यादव ने अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा और गोमती नदी का पानी पीने के चैलेंज पर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर उप-चुनाव के परिणाम सपा के पक्ष में आएंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिंपल यादव भी मिल्कीपुर उपचुनाव की स्टार प्रचारकों में हैं और वे मिल्कीपुर में 30 जनवरी को सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी। 

Exit mobile version