Mainpuri News: सपा सांसद Dimple Yadav ने भाजपा की भावनाओं को बताया हीन, देखिए क्या बोलीं सांसद

डीएन ब्यूरो

सपा सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी पहुंचकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कि डिंपल यादव ने क्या क्या कहा



मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची। यहां वह औरंध पड़रिया गांव में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के आवास पर पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भाजपा की भावनाएं हीन किस्म की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डिंपल यादव ने कहा "आज देश की व्यवस्था किस तरह से चौपट हो रही है, जिस तरह से हमारे युवाओं की आबादी बढ़ रही है और जहां कोई भी नौकरी नहीं है और महंगाई लगातार बढ़ रही है। जिस तरह गर्मी आ रही है बिजली की कितनी कटौती होती है, जहां यह सरकार उत्तर प्रदेश में बिजली भी नहीं दे पाएगी तो वहीं पूरे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है, इसलिए ध्यान भटकने की राजनीति की तहत भाषणबाजी की जा रही है। हमें जानना होगा कि भाजपा की भावनाएं हैं, वो हीन किस्म की है और यह किसी भी समाज का उत्थान नहीं चाहते हैं। पूरे देश को लड़ाई में उलझा कर रखना चाहते हैं"।

PDA बयान पर क्या बोलीं डिंपल यादव?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने PDA को दंगाई और अपराधी का प्रोडक्शन हाउस बताया था, इसपर डिंपल यादव ने कहा "उत्तर प्रदेश में जिस तरह कि स्थिति है और जिस तरह से वाकई जो पीडीए का समाज है दलित समाज है, पिछड़ा समाज है और गरीब अगड़े का समाज है, वह बहुत पीछे छूट गए हैं और इस बात का अंदेशा और आभास पीडीए समाज के लोगों को हो रहा है और सभी गरीब लोग जो किसी भी वर्ग के हो किसी भी समाज के हो, उनको इस बात का अंदेशा है कि पूरी तरह से स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश में चरमरा गई हैं और शिक्षा की भी समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा केवल ध्यान भटकने की राजनीति पर काम करती है और उन्हें लोगों से देश की जनता से कोई मतलब नहीं है। 

यह भी पढ़ें | Mainpuri में ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष के बेटे की हत्या, Dimple Yadav ने बढ़ाया मदद का हाथ

औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत तेज़

औरंगजेब की कब्र को लेकर तेज़ हो रही सियासत पर सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे इस तरह की सियासत बढ़ती जाएगी। उनकी जो भावना है विभाजन की नीति और नीयत से काम करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि उत्तर प्रदेश का नागरिक और मतदाता अब जागरुक है और इनकी बातों को समझ रहा है। 

मस्जिद ढकने पर डिंपल यादव की राय

होली पर मस्जिद ढकने के आदेश पर डिंपल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें यह समझना होगा कि यह लोग नहीं चाहते कि समाज में सौहार्द रहे, यह लोग नहीं चाहते कि लोगों में विश्वास बना रहे, यह लोगों के विश्वास को तोड़ना चाहते हैं और पूरे भारत को इस तरह की भावनाओं से क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | सपाइयों ने महराजगंज में फूँका महंत राजू दास का पुतला, जूते-चप्पलों से की पिटाई

हेल्थ सर्विसेज पर डिंपल का बयान

देश में हेल्थ सर्विसेज पर बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा, "परिवार में एक भी जन बीमार होता है तो पूरे परिवार को लोन लेना पड़ता है। कितने लोग क्षेत्र के आते हैं जिनके पास अपने परिजनों के इलाज के लिए पैसे नहीं है, इसलिए कहीं न कहीं यह सरकार पूरी तरह से स्वास्थ्य, नौकरी और महंगाई पर विफल हो चुकी है, और देश की समस्याओं पर ध्यान न देकर ध्यान भटकने की बात करती आई है और करती रहेगी।










संबंधित समाचार