सिद्धार्थनगरः अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है एसपी धर्मवीर सिंह का चौराहा

सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने जिस सनई चौराहे को गोद लिया था। अब वह तमाम अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है।

Updated : 15 January 2018, 8:05 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगरः सिद्धार्थ नगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने कुछ महीनों पहले जिस सनई चौराहे को गोद लिया था, अब वहां के सुभाष चौराहे पर अंधेरा छाया हुआ है। बता दें कि सुभाष चौक पर यह हाई मास्ट लाइट उसी समय लगाई थी जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की गई थी, लेकिन अब यह खराब है, जिसकी मरम्मत नहीं हो सकी है।

यही नहीं सनई चौराहा के पास लगी डायरेक्शन बोर्ड पिछले साल किन्हीं कारणों से गिर गया था। इस चौराहे पर पुलिस बूथ भी टूटी-फूटी अवस्था में है, जिसकी कोई देख रेख करने वाला नहीं है। पिछले महीने एक समर्पण टीम ने अपने सहयोग से यहां कुछ बेहतर किया, लेकिन अब यह अनदेखी का शिकार हो गया है।

उसी दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी इस चौराहे को गोद लेने की घोषणा की। इस दौरान इसका सौंदर्यीकरण भी कराया गया था, लेकिन यहां की खस्ता हाल देखकर जब डायनामाइट न्यूज़ ने पुलिस अधीक्षक से बात किया तो उन्होंने इसको लेकर अविलंब कार्यवाही करने के आदेश देने की बात कही।

No related posts found.