तेलंगाना चुनावः सोनिया और राहुल गांधी एक साथ करेंगे रैली

तेलंगाना में संयुक्त प्रगतिशील गठबंध (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानि 23 नवंबर को तेलंगाना के मेडचल में एक साथ चुनावी रैली करेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इस रैली के दौरान क्या होने वाला है खास..

Updated : 22 November 2018, 12:13 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में संयुक्त प्रगतिशील गठबंध (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार शुक्रवार को मेधकल में मंच साझा करेंगे। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश चुनाव: कांग्रेस के ये 13 प्रत्याशी चुनाव में फूकेंगे दम..जारी हुई तीसरी सूची

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस उसी दिन अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी करने की योजना बना रही है, जबकि उसकी सहयोगी तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) बुधवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। 

टीडीपी के अनसार पार्टी अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। वह 26 नवंबर के बाद तेलंगाना में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे और उनके प्रचार की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि राज्य में सात दिसंबर को मतदान होगा और टीडीपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: नोटबंदी से 'सूट-बूट' पहनने वाले अमीरों की हुई चांदी, गरीबों का निकला दिवाला: राहुल गांधी

श्री नायडू के दो दिनों तक ग्रेटर हैदराबाद में रोड शो और सार्वजनिक सभाओं के जरिये प्रचार कर सकते है। ग्रेटर हैदराबाद में टीडीपी की काफी जनाधार है।  (वार्ता)

Published : 
  • 22 November 2018, 12:13 PM IST

Related News

No related posts found.