फिल्म ‘मुन्ना भाई 3’ में काम करने के लिए सोनम कपूर ने रखी ये शर्त

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ को लेकर काफी बिजी चल रही है। अब कहा जा रहा है कि मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए सोनम कपूर को साइन किया गया है लेकिन उन्होंने इस मूवी में काम करने के लिए कुछ शर्त रखी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2019, 4:55 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को लेकर काफी बिजी चल रही है।  अब कहा जा रहा है कि मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म के लिए सोनम कपूर को साइन किया गया है लेकिन उन्होंने इस मूवी में काम करने के लिए कुछ शर्त रखी है। 

सोनम कपूर का कहना है कि वह मुन्नाभाई सीरीज की फिल्म में इस शर्त पर काम करेंगी कि उन्हें लीड रोल दिया जाये। सोनम कपूर से पूछा गया कि क्‍या वह फिल्‍म 'मुन्‍ना भाई एमबीबीएस 3' में काम कर रही हैं?  इस सवाल पर सोनम ने दिलचस्प जवाब दिया है।

सोनम ने कहा, “हां मैं फिल्‍म का ह‍िस्‍सा जरूर बनना चाहूंगी। लेकिन एक शर्त है, मुझे फ‍िल्‍म में लीड रोल मिले और फ‍िल्‍म का नाम 'मुन्‍ना भाई' की जगह 'मुन्‍नी बहन' होना चाह‍िए। (वार्ता)

No related posts found.