ओडिशा में टाटा स्टील के संयंत्र में भाप रिसाव के बाद कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील के संयंत्र में भाप रिसाव होने के बाद उसके कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाटा स्टील ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

टाटा स्टील (फाइल)
टाटा स्टील (फाइल)


भुवनेश्वर: ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील के संयंत्र में भाप रिसाव होने के बाद उसके कुछ कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाटा स्टील ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, ‘‘ ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण बीएफपीपी-2 बिजली संयंत्र में दुर्घटना की सूचना देते हुए हमें दुख हो रहा है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘ यह हादसा निरीक्षण कार्य के दौरान अपराह्न एक बजे हुआ। कर्मचारियों को संयंत्र परिसर के अंदर व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर आगे के इलाज के लिए कटक ले जाया गया है।’’

टाटा स्टील के मुताबिक, एहतियात के तौर पर कर्मचारियों को चिकित्सक और उसके सहयोगियों के साथ कंपनी की एम्बुलेंस में ले जाया गया।

 










संबंधित समाचार