Health Tips: सौंदर्य बढ़ाने समेत सेहत के लिये भी बेहद फायदेमंद हैं गेंदे के फूल की पत्तियां, जानिये इसके ये खास लाभ

डीएन ब्यूरो

गेंदे के फूल सौंदय को बढ़ाने के लिए तरह से इस्तेमाल में लाया जाता है। और साथ ही उसकी पत्तियां भी शरीर में होने वाली परेशानियों को दूर करता है। जानें उसके फायदे डाइनामाइट न्यूज़ पर

गेंदे के फूल की पत्तियां के कई फायदे  (फाइल फोटो )
गेंदे के फूल की पत्तियां के कई फायदे (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: गेंदे का फूल बहुत ही आसानी से हर जगह मिल जाता है। त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ये फूल स्वास्थय के लिए भी बेहद लाभकारी होता है। ये फूल बहुत ही आसानी से बढ़ते है। इस फूल की खुशबू सभी का मन मोह लेती हैं। हम इसका इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। खासतौर पर पूजा और घर की सजावट में इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। गेंदे के फूल स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 

त्वचा के घाव ठीक करने में उपयोगी 

मैरीगोल्ड का उपयोग जलन, घाव जैसी त्वचा की समस्याओं का इलज करने के लिए किया जाता है। गेंदे के फूलों से बने मरहम का उपयोग घावों, सूखी त्वचा के अलावा, सनबर्न ठीक करने के काम लाता है।

कान के दर्द से दिलाए राहत

गेंदे की पत्तियों का इस्तेमाल कान के दर्द से राहत दिलता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गेंदे की पत्तियों को कुचलकर पीस लें। अब इससे रस निकालकर दो बूंद अपने कान में डालें। इससे कान में दर्द की परेशानी दूर होगी। 

सूजन की परेशानी करे कम

गेंदे की पत्तियों में साइटोटोक्सिक, हेपेटोप्रोटेक्टिव और स्पस्मोजेनिक गुण पाए जाते हैं। यह गुण स्किन की सूजन को कम करने में प्रभावित होते हैं। अगर आपके शरीर में किसी तरह की सूजन है, तो आप गेंदे की पत्तियों की चाय या अर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।










संबंधित समाचार