

मैक्सिको के क्यूरेतारो राज्य में नौसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नौसेना के पांच अधिकारियों तथा वन विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई।
मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के क्यूरेतारो राज्य में नौसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नौसेना के पांच अधिकारियों तथा वन विभाग के एक अधिकारी की मौत हो गई।
नौसेना की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया कि एमआई -17 हेलीकॉप्टर शुक्रवार को दोपहर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उसका मलबा शनिवार को सुबह बरामद किया जा सका क्योंकि शुक्रवार को खराब मौसम के कारण बचाव कार्य स्थगित करनी पड़ी थी।
मई की शुरूआत में जंगल में लगी आग को बुझाने में मदद कर रहे इस हेलीकाप्टर का मलबा शनिवार सुबह छह बजे बरामद हो सका। (वार्ता)
No related posts found.