Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा

सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने अपने क्षेत्र की जरूरी और जनता की सुविधाओं की जरूरतों को विधानसभा में दहाड़ लगाते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाई है। साथ ही कहा है कि जनता ने अगर उन पर भरोसा करके उन्हें चुना है तो जनता की परेशानियों को दूर करने का काम उनका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा

महराजगंजः सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने अपने क्षेत्र की जरूरी और जनता की सुविधाओं की जरूरतों के लेकर विधानसभा में आवाज उठाई है। जिससे मुख्यमंत्री का ध्यान जनता  की परेशानियों की तरफ जा सके। 

यह भी पढ़ें: हमले में गम्भीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम, पुलिस विभाग में मातम का माहौल

उन्होनें कहा कि जनता ही हमे चुन कर भेजती है और यदि हम यहां आ कर जनता की मांग और उनकी आवाज को उठा नहीं सकते तो जनता हमें माफ नहीं करेगी। बता दें कि विधानसभा में सिसवा नगर पंचायत को नगरपालिका, ठूठीबारी कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा, किसानों का गन्ना भुगतान समेत दर्जनो मामलो को गंभीरता से सदन में उठाते हुए अपनी मांगों को रखा। जिसको मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुने।

Exit mobile version