महराजगंजःसिसवा में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन जारी, फूंका पुतला

बिजली कर्मचारियों के द्वारा जनता का उत्पीड़न किए जाने के मामले को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा । इस दौरान व्यापार मण्डल के लोगों ने बिजली विभाग का पुतला भी फूंका। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 25 September 2018, 8:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बिजली कर्मचारियों के द्वारा जनता का उत्पीड़न किए जाने के मामले को लेकर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान व्यापार मण्डल के लोगों ने बिजली विभाग का पुतला भी फूंका।
मंगलवार को चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने बिजली बिभाग के एसडीओ के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । धरने के बाद बिजली विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए व्यापार मंडल ने विभाग का पुतला फूंका।

इस दौरान शम्भु लाल वर्मा,सीताराम लोहिया,जितेंद्र जायसवाल,शिव कुमार रौनियार,राकेश कुमार,मनोज,शैलेश सुल्तानिया,सुनील अग्रवाल,अशोक,अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

उद्योग व्यापार मंडल इस प्रदर्शन और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ अरुण यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ सारे आरोप बेबुनियाद है। कुछ लोग मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश करने पर तुले पड़े है।

उक्त बातें उप खण्ड अधिकारी सिसवा अरुण कुमार यादव ने व्यापार मण्डल के लोगों द्वारा उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पत्रकार वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि सिसवा में मेरे आने के बाद कुछ लोगों को परेशानी हो रही है इसलिए मुझे बदनाम किया जा रहा है ।

No related posts found.