सिद्धार्थनगर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज

जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पढ़िए पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2018, 3:00 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी के ग्राम गौनचौरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का नामजद मुक़दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

महिला की मौत के बाद थाने के बाहर खड़े ग्रामीण

 

जानकारी के मुताबिक कोटिया दीगर निवासी राम किशोर ने पांच वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सीमा का विवाह गौनचौरा निवासी गौकरन के बड़े पुत्र राजेश यादव से करावाय था। रविवार को तड़के सुबह लगभग 4 बजे सीमा यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गए। 

मृतक महिला के घरवालों का आरोप है कि सीमा के ससुरवालों 1 साल से दहेज़ में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने की वजह से उन्होंने सीमा की हत्या कर दी। जबकि ससुरवालों का कहना है कि मृतका ने आत्महत्या की है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने सीमा के ससुर गौकरन, सास इन्द्रिरावती, पति राजेश, ननद कौशल्या के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का नामजद मुक़दमा दर्ज कर लिया है।  

 

No related posts found.