नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रेस के अब खत्म होने की खबरें मिल रही है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। होंगे अभी कांग्रेस की ओर से इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के लिये सिद्धारमैया के नाम पर आलाकमान ने अंतिम मुहर लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के सीएम पद पर सिद्धारमैया की कल ताजपोशी हो सकती है। कल दोपहर बाद वे सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण से पहले कर्नाटक के विधायकों के साथ उनकी बैठक की चर्चाएं भी हैं।