Shradha Murder Case: श्रद्धा के पिता विकास वॉकर बोले- आरोपी आफताब को दी जाए फांसी की सजा
विकास वॉकर ने कहा कि जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है, वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: राजधानी दिल्ली समेत देश भर में चर्चा का विषय बने श्रद्धा हत्याकांड में अब भी कई नये खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली की साकेत कोर्ट में शुक्रवार को आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिये और बढ़ा दिया है। इस बीच शुक्रवार को श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और भाजपा नेता किरीट सोमैया से मुलाकात की और मामले को लेकर चर्चा की। इसके बाद विकास वॉकर मीडिया से भी रूबरू हुए और आरोपी आफताब के लिये फांसी की मांग की।
विकास वॉकर ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि वे मुझे न्याय दिलाएंगे। दिल्ली पुलिस ने हमें न्याय देने का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही विकास ने आरोपी आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों और घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ जांच की बात कही।
यह भी पढ़ें |
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपराध की बाढ़, मर्डर आम बात
विकास मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या की गई। वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने समय पर मेरी मदद की होती तो मेरी बेटी जिंदा होती।
उन्होंने कहा कि जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है, वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। आफताब के परिजनों, रिश्तेदारों व घटना में शामिल अन्य सभी के खिलाफ जांच होनी चाहिए और श्रद्धा के हत्यारे आफताब को फांसी दी जानी चाहिये।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: अभिनेत्री साई पल्लवी बोलीं- धर्म के नाम पर हिंसा पाप है