Jammu & Kashmir: डोडा में भाई की राइफल से खुद को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने भाई की राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भद्रवाह: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने भाई की राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भद्रवाह के उप संभागीय पुलिस अधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि अरविंद कुमार ने भल्ला तहसील के सिंद्रा गांव में अपने घर में सुबह करीब आठ बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि कुमार का बड़ा भाई ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का सदस्य है जिसे राइफल आवंटित की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि कुमार ने कथित तौर पर खुद को मारने के लिए हथियार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि इस तरह का कदम उठाने के पीछे के मकसद का तत्काल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।