शशिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये शशिकांत दास के बारे में

नई दिल्ली: रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शशिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। वह प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव1 डॉक्टर पीके मिश्रा के साथ ही पीएम मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगे।
उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जारी रहेगी।
शशिकांत दास इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। उनको 2018 में आरबीआई का गवर्नर बनाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शशिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी है। वे 10 दिसंबर 2024 को आरबीआई के गवर्नर के पद से रिटायर हुए।
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शशिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया।#NarendraModi #ShaktikantaDas pic.twitter.com/2fLzZdhiIu
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 22, 2025
केंद्र सरकार में नियुक्त मामलों की समित द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (रिटायर्ड) (टीएन:80) की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी और प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जारी रहेगी।