Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज नगर पंचायत पर लगे गंभीर सवाल, निर्माण कार्यों में खुली गुणवत्ता की पोल

महराजगंज जिले की नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड शहीद नगर में जनता को शुद्ध पेयजल के लिए अब गर्मी में तरसना पड़ेगा। निर्माण कार्यों में मानकों की घोर अनदेखी का बड़ा मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज नगर पंचायत पर लगे गंभीर सवाल, निर्माण कार्यों में खुली गुणवत्ता की पोल

बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर बारह शहीद स्मारक नगर में अभी जल्दी ही बने वाटर टैंक का फाउंडेशन जमीन में धंस गया है।

इससे पेयजल की पूरी सुविधा ध्वस्त हो गई है। बावजूद इसके जिम्मेदार मौन है। जिम्मेदारों का इस मामले से कोई सरोकार नहीं है।
बताते चलें कि पहले उक्त स्थान पर लोगों को अंधेरे में रखकर फर्जी तरीके से आरो प्लांट का निर्माण हुआ था।

जब अधिकारियों को पता चला तो इसकी जांच हुई। जांच में अधिकारियों की फटकार मिली तो आनन-फानन में पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई। प्लांट चालू होने पर जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।

एक सप्ताह तक को सबकुछ ठीकठाक चला किंतु इसके बाद वाटर प्लांट का फाउंडेशन जमीन में धंस गया। निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी से नागरिकों में भारी आक्रोश है। 
नागरिकों ने कहा 
नागरिकों ने कहा कि नगर पंचायत बृजमनगंज के इस छोटे से कार्य का जब यह हाल है तो बड़े-बड़े विकास कार्यों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

नाम न छापने की शर्त पर कुछ नागरिकों ने तो यहां तक कह दिया कि सरकारी धन की भारी लूटपाट नगर पंचायत में चल रही है। नागरिकों ने कहा कि अब देखना यह है कि जिम्मेदार इस पर क्या एक्शन लेंगे। 

Exit mobile version