भाजपा पर लगा भगवान हनुमान के अपमान का गंभीर आरोप, पढ़ें ये रिपोर्ट

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान हनुमान का ‘अपमान’ किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2023, 5:08 PM IST
google-preferred

रतलाम: कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रतलाम में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान हनुमान का ‘अपमान’ किया गया।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मंगलवार को होलिका दहन से पहले ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने का आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रतलाम में चार और पांच मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने प्रस्तुति दी थी, जिसे लेकर विवाद हो गया है।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि आयोजन के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कार्यक्रम स्थल के ‘शुद्धिकरण’ के तहत गंगा जल छिड़का और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया।

कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र के अनुसार, आयोजन समिति में शहर के भाजपा महापौर प्रह्लाद पटेल शामिल थे, जबकि इसके संरक्षक पार्टी विधायक चैतन्य कश्यप हैं।

नाथ ने कहा कि होली के दिन होलिका दहन के दौरान सभी बुराइयों को जलाकर भस्म करने की सनातन धर्म की परंपरा रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, “रतलाम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भगवान बजरंगबली का अपमान किया गया। हिंदू धर्म के इस अपमान से हृदय व्यथित है। मैं आग्रह करता हूं कि आज आप अपने शहर और गांव में बुराई के पुतले जलाएं और अच्छाई को जागृत करने के लिए सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।”

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला बॉडी बिल्डर भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने प्रस्तुति देते हुए नजर आ रही हैं।

आयोजन के बाद रतलाम के पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने पटेल और कश्यप पर ‘‘अभद्रता’’ के प्रदर्शन का आरोप लगाया।

Published : 

No related posts found.