शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

डीएन ब्यूरो

विदेशी कोषों की बिकवाली और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (फाइल)
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (फाइल)


मुंबई: विदेशी कोषों की बिकवाली और अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 204.84 अंक गिरकर 66,061.98 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 60.35 अंक गिरकर 19,599.55 पर था।

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

एमएंडएम, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो में बढ़त हुई।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,979.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

 










संबंधित समाचार