नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद मेन्स एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
अगर आपने भी प्रीलिम्स परीक्षा पास की है तो आप आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 1 और 17 अक्टूबर का आयोजित होगी।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए एसबीआई में क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के 5000 पदों पर भर्ती होगी।

