सुरभि द्वारा लिखी गई दूसरी किताब ‘Saturated Agitation’ का हुआ विमोचन

डीएन संवाददाता

राजधानी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को सुरभि द्वारा लिखी गयी दूसरी किताब Saturated Agitation का विमोचन किया गया जिसमें कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

किताब Saturated Agitation का विमोचन
किताब Saturated Agitation का विमोचन


नई दिल्ली: युवा पत्रकार व जानी मानी लेखिका सुरभि की दूसरी किताब Saturated Agitation का विमोचन रविवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया जिसमें कई जानी मानी हस्तियों और प्रतिष्ठित अतिथियों ने शिरकत की।

2013 में जब सुरभि की पहली किताब Nascent Wings प्रकाशित हुई थी तो वो बस एक शुरुआत थी। वो आगाज था एक ऐसे साहित्यिक सफ़र का जिसमे न जाने आगे और क्या क्या होना बाक़ी था। Nascent Wings के बाद सुरभी ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा। लेकिन आज के दौर में अपने लिए ख़ास जगह बना पाना कोई आसान बात नहीं है। चार साल के बाद काफी संघर्ष से सुरभि की अगली किताब Saturated Agitation लांच हुई है।


सुरभि का कहना है कि उन्हें इस किताब को लिखने की प्रेरणा 2012 में हुए निर्भया काण्ड से मिली। देश की राजधानी में एक सिंगल वर्किंग लेडी होने के नाते उन्होंने जिस डर, गुस्से और आक्रोश को उस दौरान महसूस किया वो उनके लिए अविस्मरणीय है। सुरभि ने बताया कि उन्होंने जान बूझ कर एक नए फॉर्मेट में इस कहानी को लिखा। Saturated Agitation एक शॉर्ट नावेल है जो कम शब्दों में ज़्यादा कहने की ताकत रखती है।

आपको बता दें कि 79 पन्नों वाली ये किताब प्रतिष्ठित प्रकाशन घर ओमजी पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित की गयी है। ये कहानी दिल्ली में रहने वाली एक सफ़ल बिज़नेस टाइकून एकता जेम्स कपूर की है। बचपन में ही अनाथ हो चुकी एकता जब अपनी पढ़ाई पूरी कर विरासत में मिले अपने पिता जी के बिज़नेस को संभालने भारत वापस आती है तो अपने देश में औरतों की स्थिति देख वो स्तब्ध रह जाती है। इन कांडों का उसके ऊपर कितना गहरा असर पड़ता है और कहानी में आगे क्या नए मोड़ आते हैं ये सब जानने के लिए आपको Saturated Agitation पढ़नी होगी। 

फिलहाल यह किताब ऐमज़ॉन पर उपलब्ध है और जल्द ही आपके निकटतम पुस्तक बाजार में भी उपलब्ध होगी।










संबंधित समाचार