फैसले से संतुष्ट हूं, लेकिन खुश नहीं : सौम्या विश्वनाथन की मां

डीएन ब्यूरो

समाचार चैनल की पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 15 साल पहले गोली मारकर हुई हत्या के मामले में फैसला आने के बाद उनकी मां माधवी विश्वनाथन ने शनिवार को कहा कि वह अदालत के निर्णय से ‘‘संतुष्ट’’ हैं, लेकिन ‘‘खुश’’ नहीं हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सौम्या विश्वनाथन की मां  माधवी विश्वनाथन
सौम्या विश्वनाथन की मां माधवी विश्वनाथन


नयी दिल्ली: समाचार चैनल की पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 15 साल पहले गोली मारकर हुई हत्या के मामले में फैसला आने के बाद उनकी मां माधवी विश्वनाथन ने शनिवार को कहा कि वह अदालत के निर्णय से ‘‘संतुष्ट’’ हैं, लेकिन ‘‘खुश’’ नहीं हैं।

दिल्ली की एक अदालत ने सौम्या की 2008 में हुई हत्या के मामले में शनिवार को चार दोषियों को आजीवन कारावास, जबकि पांचवें दोषी को तीन साल जेल की सजा सुनाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार माधवी ने कहा, ‘‘मैं यही चाहती थी। मैं जो कष्ट सह रही हूं, मैं चाहती हूं कि वे जीवन भर कष्ट सहें। मैं (फैसले से) संतुष्ट हूं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं खुश हूं। मेरे पति आईसीयू में हैं। उनकी बायपास सर्जरी हुई है।’’

अदालत की कार्यवाही के दौरान, न्यायाधीश ने पीड़िता की मां से पूछा कि क्या आप कुछ कहना चाहती हैं, जिस पर माधवी ने कहा, ‘‘न्याय होना चाहिए।’’

अदालत ने मामले में दोषी करार दिये गए रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को आजीवन कारावास, जबकि पांचवें दोषी अजय सेठी को तीन साल साधारण कारावास की सजा सुनाई।

अदालत ने कपूर, शुक्ला, मलिक और कुमार, प्रत्येक पर सवा लाख रुपये का जबकि सेठी पर 7.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार चैनल में पत्रकार विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 की देर रात दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह कार्य स्थल से घर लौट रही थीं।

पुलिस ने दावा किया था कि इस अपराध का मकसद लूटपाट करना था।










संबंधित समाचार