संतकबीरनगर: मजार पर बाबा दर्शन करने गईं दो बच्चियां डूबीं, हुई मौत

यूपी के संतकबीरनगर में मजार पर बाबा के दर्शन करने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 1:46 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: जिले में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना बेलहर कला थाना क्षेत्र के पड़रिया पुल के पास की है। यहां मजार पर बाबा के दर्शन करने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। घंटों रेस्क्यू करने के बाद आमी नदी से दोनों बच्चियों का शव बरामद हुआ है। 

दोनों मृतक बच्चियों का नाम इमररा जहां और सहाना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Published :