सफाईकर्मियों ने नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण और बकाया भुगतान की मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 January 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण और बकाया भुगतान की मांग को लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘एमसीडी ऑल यूनियंस कोर कमेटी’ के बैनर तले लगभग 500 सफाई कर्मचारी सिविक सेंटर के द्वार पर एकत्र हुये और प्रदर्शन किया।

प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कई सफाई कर्मचारियों ने कड़ाके की ठंड के बीच अपनी कमीज उतार दी।

पुलिस अवरोधक के बीच सफाईकर्मियों ने सड़क यातायात रोकने की भी कोशिश की।

प्रदर्शनकारियों में कई दिव्यांग और बुजुर्ग भी शामिल थे। वे सभी सड़क पर ही धरना पर बैठ गए जिससे मिंटो रोड पर एमसीडी मुख्यालय के पास यातायात जाम हो गया।

नियमितीकरण और बकाया भुगतान के अलावा, कर्मचारी कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों के लिए स्थायी नौकरी की भी मांग कर रहे हैं। यूनियन ने मांगें पूरी नहीं होने पर पूरी दिल्ली में व्यापक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

Published : 
  • 10 January 2024, 3:12 PM IST

Related News

No related posts found.