Uttar Pradesh: फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

सहारनपुर जिले के जनकपुरी क्षेत्र में मंगलवार को फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति और उसके साथी सिपाही को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 September 2022, 7:01 PM IST
google-preferred

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर जिले के जनकपुरी क्षेत्र में मंगलवार को फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति और उसके साथी सिपाही को गिरफ्तार किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि जनकपुरी पुलिस और आबकारी पुलिस ने खुद को आयकर संयुक्त आयुक्त बताकर ठगी करने वाले गगनदीप और उसके साथी सहारनपुर जिला कारागार में तैनात आरक्षी सनी वीरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 45 हजार का इनामी कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, साथी फरार

उन्होंने बताया कि इन दोनों ने आबकारी अधिकारी वरूण कुमार से जन्म दिन की पार्टी के लिए 10 पेटी शराब मांगी थी जिसपर उन्हें शक हुआ और उन्होंने आबकारी विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी। कुमार के मुताबिक गगनदीप और सनी जब टैक्सी लेकर शराब लेने उनके घर पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज निवासी और जौनपुर के BSA सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, भीषण एक्सीडेंट के बाद लखनऊ में इलाज जारी

कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त गगनदीप ने आयकर विभाग में संयुक्त आयुक्त का फर्जी पहचान पत्र बनवाया था और वह उद्योगपतियों और व्यापारियों से संपर्क तक रौब दिखाते हुए धन वसूली करता था।

कुमार ने बताया कि गगनदीप रौब दिखाने के लिए सिपाही सनी को वर्दी में गनर के रूप में गाड़ियों में बैठाकर ले जाता था। (भाषा)

Published : 
  • 20 September 2022, 7:01 PM IST

Related News

No related posts found.