Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में मंदिर के पास मिली मांस के अवशेषों से भरी बोरी, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, लोगों में भारी आक्रोश, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक मंदिर के पास कथित रूप से मांस के अवशेष से भरी बोरी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 July 2023, 1:33 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक मंदिर के पास कथित रूप से मांस के अवशेष से भरी बोरी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मामले की जांच के लिए तीन टीम बनाई गई हैं और इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात थाना कोतवाली अंतर्गत कच्चा कटरा के पास स्थित मंदिर के समीप कथित रूप से मांस के अवशेष से भरी एक बोरी मिली थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इसे निस्तारण के लिए कहीं ले जाया जा रहा था और रास्ते में यह बोरी गिर गई या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किसी ने बोरी वहां रख दी। मीणा ने कहा ‘‘दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।’’

मीणा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं इसके अलावा प्रथम दृष्टया कार्य में लापरवाही बरतने के कारण चौकी प्रभारी जोखन यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं मामला दर्ज किया गया है।

विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता राजेश अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें घटना की जानकारी मिली थी,जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने सड़क अवरुद्ध की।

Published : 

No related posts found.