एस वेंकट नारायण फिर से चुने गए एफसीसी-दक्षिण एशिया के अध्यक्ष, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

जाने-माने पत्रकार एस वेंकट नारायण को एक बार फिर दो साल के कार्यकाल के लिए विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी)-दक्षिण एशिया का अध्यक्ष चुना गया है। एफसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जाने-माने पत्रकार एस वेंकट नारायण
जाने-माने पत्रकार एस वेंकट नारायण


नयी दिल्ली: जाने-माने पत्रकार एस वेंकट नारायण को एक बार फिर दो साल के कार्यकाल के लिए विदेशी संवाददाता क्लब (एफसीसी)-दक्षिण एशिया का अध्यक्ष चुना गया है। एफसीसी ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

एफसीसी के बयान के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे के पूर्व कार्यकारी संपादक एस वेंकट नारायण ने शनिवार को एफसीसी के अध्यक्ष का पदभार संभाला।

एफसीसी के बयान के अनुसार सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (एसएएनए) के वायल एस एच अवाद ने क्लब के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला जबकि द यूरेशियन टाइम्स, कनाडा के प्रकाश नंदा ने सचिव के रूप में पदभार संभाला है।

एआरडी जर्मन टीवी के पी.एम नारायणन क्लब के नए कोषाध्यक्ष हैं और जापान के समाचारपत्र 'योमियूरी शिंबुन' के तौकीर हुसैन ने एफसीसी के संयुक्त सचिव के रूप में पदभार संभाला।

वर्ष 1958 में स्थापित एफसीसी विदेशी और भारतीय पत्रकारों का एक क्लब है जो दिल्ली में स्थित है और इसके पत्रकार दुनिया के प्रमुख समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, रेडियो और टेलीविजन नेटवर्कों के लिए दक्षिण एशिया के साथ-साथ तिब्बत की भी खबरें जुटाते हैं।

एस वेंकट नारायण 1999 में एफसीसी का अध्यक्ष पद संभालने वाले पहले भारतीय रहे हैं।

 










संबंधित समाचार