Noida: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 805 करोड़ रुपये आवंटित

डीएन ब्यूरो

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने 2023-24 के लिए अपने बजट की घोषणा करते हुए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 805 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये का आवंटन मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी परियोजना के लिए किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे


नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सोमवार को 2023-24 के लिए अपने बजट की घोषणा करते हुए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 805 करोड़ रुपये आवंटित किए। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये का आवंटन मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी परियोजना के लिए किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्रालय के तहत आने वाला यह प्राधिकरण 165 किलोमीटर के यमुना एक्सप्रेसवे के साथ जमीन का प्रबंधन करता है। इसकी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 12.50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

प्राधिकरण के वार्षिक बजट की घोषणा करते हुए यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह ने कहा कि 2023-24 में प्राधिकरण ने 5,557 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण का खर्च 5,569 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।










संबंधित समाचार