देवरिया में बेकाबू हो रहे सड़क हादसे, तीन युवकों समेत चार लोगों की अकाल मौत, दो घायल

डीएन संवाददाता

देवरिया जनपद में सड़क हादसों की तादाद लगातर बढ़ती जा रही है। अलग-अलग सड़क हादसों में चाल लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
सड़क हादसों में चार लोगों की मौत


देवरिया: जनपद में कई प्रयासों के बाद भी सड़क हादसे बेकाबू होते जा रहे हैं। शुक्रवार रात को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार युवकों समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना में दो घायल हैं। सभी लोग बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पहली घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। यहां जंगल डोमडिला उर्फ हड़ही के रहने तीन युवक बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे। गांव के रामकुमार यादव के साथ बाइक पर सवार अन्य दो युवकों में रवि (20) पुत्र धर्मेंद्र और सिकंदर (19) पुत्र रमेश प्रसाद शामिल थे।

इसी दौरान गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर चौकी के समीप बरारी मोड़ पर एक पिकअप ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दो बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में  रामकुमार घायल हो गया। 

सड़क हादसे की दूसरी घटना देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर खुखुंदू के बहादुरपुर गांव के सामने हुई। यहां डिवाइडर से बाइक टकरा जाने से रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिहवा गांव निवासी 30 वर्षीय गोविंद पुत्र गुड्डू राजभर और 12 वर्षीय कृष्णा पुत्र विनोद राजभर की मौत हो गई। 

दूसरी घटना में गंभीर रूप से घायल किशन चौहान को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना में भी तीनों युवक एक ही बाइक से सवार होकर एक तिलक समारोह में शामिल होने भाटपाररानी जा रहे थे। 










संबंधित समाचार