फतेहपुर: बाइक सवार मामा-भांजे की सड़क हादसे में मौत, मातम में बदला शादी का माहौल

ललौली थाने के ललौली कस्बे में बाँदा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवर लोडेड ट्रक ने एक बाइक अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गयी। पूरी खबर..

Updated : 18 April 2018, 4:30 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: ललौली थाने के ललौली कस्बे में सड़क हादसे के दौरान दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बाँदा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवर लोडेड ट्रक की चपेट में बाइक आ गयी, दोनों बाइक सवार मृतक मामा-भांजे थे।

बताया जा रहा है कि बाँदा के रहने वाले मृतक मनीष तिवारी अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए फतेहपुर के बहुआ ब्लाक के महना गांव जा रहे थे। उनके साथ उनके मामा लल्लू पांडेय भी थे, जो हमीरपुर के रहने वाले थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान ललौली एसओ ने बताया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है, उसको पकड़ लिया गया है। दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 18 April 2018, 4:30 PM IST

Related News

No related posts found.