Road Accident in UP: मऊ में भीषण सड़क हादसा, 2 पुलिसकर्मी घायल

यूपी के मऊ में सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की घायल होने की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 August 2024, 2:12 PM IST

मऊ: यूपी के मऊ (Mau) में सड़क हादसे (Road Accident) में कमी नहीं आ रही है। जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा में ड्यूटी पर जा रहे दो पुलिसकर्मी (Policeman) सड़क दुर्घटना में घायल (Injured) हो गए। गम्भीर रूप से हुए घायल हुए सिपाहियों को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर (Referral) कर दिया है। दूसरे सिपाही का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा (Ratanpura of Haldharpur police station area) का है। 

अस्पताल में इलाजरत सिपाही

एक सिपाही की हालात गंभीर
घटना में घायल हुए सिपाहियों की पहचान नसरुद्दीन और अजय नारायण के रुप में की गई है। नसरुद्दीन नाम के सिपाही को अन्यत्र रेफर किया गया है जबकि अजय नारायण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार दोनों सिपाही घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। इस दौरान बाइक और ई- रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल गए। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। 

घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मौक पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरु कर दी। 

खबर अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 26 August 2024, 2:12 PM IST