Road Accident in Gorakhpur: गोरखपुर में कार दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 2 गंभीर

यूपी के गोरखपुर में रोड हादसे कम नहीं हो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 4:25 PM IST

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कैन्ट क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान संत कबीर नगर निवासी उमेश के रूप में हुई है। जबकि दोनों घायलों की पहचान आनंद और नीलेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों युवक संत कबीर नगर से चौरी चौरा बारात में आए थे। उनके सारे जेवरात घर पर छूट गए थे, इसलिए वे जेवरात लेकर वापस आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने कार से करीब 7 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं, जिन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

SHO कैन्ट संजय सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दुर्घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Published : 
  • 13 February 2025, 4:25 PM IST