आंध्र प्रदेश में रिश्तेदार ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की

आंध्र प्रदेश के पिडुगुराल्ला में एक रिश्तेदार ने वैवाहिक विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 November 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

पिडुगुराल्ला: आंध्र प्रदेश के पिडुगुराल्ला में एक रिश्तेदार ने वैवाहिक विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि तिहरे हत्याकांड का खुलासा बृहस्पतिवार को सुबह हुआ।

पुलिस ने बताया कि डी श्रीनिवास राव (28) नामक आरोपी ने आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के पिदुगुरल्ला मंडल के कोनंकी गांव में अपने रिश्तेदार ए. नरेश (32), उनके पिता ए. संबाशिव राव (63) और उनकी मां ए. आदि लक्ष्मी (60) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारी ने  बताया नरेश की पत्नी डी. माधुरी (26) ने अपने पति से विवाद के बाद बुधवार रात अपने भाई श्रीनिवास राव और पिता डी सुब्बा राव (62) को बुलाया था। उन्होंने बताया कि माधुरी पेट दर्द के कारण अपने खेत में कृषि कार्य के लिए नहीं जा सकती थी, इसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था।

पुलिस ने बताया कि जैसे ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ा, नरेश ने कथित तौर पर माधुरी की गर्दन पकड़ ली, जिससे श्रीनिवास क्रोधित हो गया और उसने नरेश और उसके माता-पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक, माधुरी, नरेश की दूसरी पत्नी थी और दंपत्ति का एक छह साल का बेटा है। उसने बताया कि दंपत्ति के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था।

पुलिस ने श्रीनिवास राव और सुब्बा राव की तलाश शुरू कर दी है और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 23 November 2023, 6:25 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement